जयपुर : मकान की पट्टी गिरने दो बच्चे घायल

 राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी के अलीपुरा गांव में कल रात एक मकान की पट्टी गिरने से दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गये।;

Update: 2017-08-06 11:48 GMT

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी के अलीपुरा गांव में कल रात एक मकान की पट्टी गिरने से दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गये।
इस हादसे में घायल हुये सभी लोगों को स्थानीय हिण्डौन सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक बच्चे राहुल की हालत गंभीर होने पर उसे करौली रैफर किया गया।

पुलिस के अनुसार अलीपुरा गांव के फत्तु जाटव अपने परिवार के साथ सौ रहा था तभी अचानक उसके छत की दो पट्टियां टूट कर नीचे गिर गयी जिससे वह , उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गये ।

मकान की पट्टियां गिरने की आवाज से पडौस के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

Tags:    

Similar News