जयपुर: जयश्री पेडीवाल स्कूल में बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप

 राजस्थान में जयपुर के चित्रकूट के स्कूल में बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार चित्रकूट में जयश्री पेडीवाल स्कूल में किसी ने ई-मेल से बम रखने की सूचना दी।;

Update: 2017-10-24 11:48 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के चित्रकूट के स्कूल में बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार चित्रकूट में जयश्री पेडीवाल स्कूल में किसी ने ई-मेल से बम रखने की सूचना दी।

सूचना में यह बताया गया कि बम 12 बजे फटेगा। पुलिस को सूचना देने के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया तथा पास के स्टेडियम में बच्चों को बिठा दिया।

बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते एवं रौबोर्ट के साथ पुलिस बम की तलाश करने में जूटी हुई है। पुलिस की साइबर साखा ई-मेल भेजने वाले का पता भी लगा रही है।
Full View

Tags:    

Similar News