भाजपा 250 तक सिमटती तो आंध्र को स्पेशल स्टेटस की शर्त पर समर्थन दे देते

वाईएसआर चीफ जगनमोहन रेड्डी ने कहा अब हालात बदल गए, भाजपा को हमारे समर्थन की जरूरत नहीं;

Update: 2019-05-26 16:44 GMT

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री आवास पर रेड्डी ने मोदी को गुलदस्ता दिया और शॉल ओढ़ाई। इस दौरान वहां अन्य वाईएसआरसीपी नेता भी मौजूद थे।

रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों 175 में से 151 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज कर एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) सरकार को हटा दिया है।

हाल ही में हुए आम चुनावों में 22 सीटें जीतने वाली वाईएसआरसीपी लोकसभा में भी चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।

इससे पहले वाईएसआरसीपी ने स्पष्ट कर दिया था कि वह आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने वाले किसी भी दल को अपना समर्थन दे देंगे।

रेड्डी ने मुख्यमंत्री के तौर पर 30 मई को विजयवाड़ा में शपथ लेने की जानकारी मोदी को दी।

आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर रेड्डी ने कहा अब हालात बदल गए हैं।

अगर भाजपा 250 सीटों तक सिमटती तो इसी शर्त पर समर्थन देते।

उन्होंने कहा अगर भाजपा केवल 250 सीटों तक सिमटती, तब हमें केंद्र सरकार पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ता। लेकिन, अब केंद्र को हमारी जरूरत नहीं है।

हमने मोदीजी को अपने हालात से वाकिफ करा दिया है। अगर वे 250 सीटों तक सिमटते तब हालात दूसरे होते।

Full View

Tags:    

Similar News