व‍िदेश जाकर देश को गालियां देना राहुल गांधी की आदत : अनिल विज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “व‍िदेश जाकर देश को गालियां देना राहुल गांधी की आदत में शुमार हो चुका है;

Update: 2024-09-09 23:36 GMT

अंबाला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “व‍िदेश जाकर देश को गालियां देना राहुल गांधी की आदत में शुमार हो चुका है।”

दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका के टेक्सास में अपने संबोधन में आरएसएस और बीजेपी को लेकर अपनी बात रखी थी। गांधी ने कहा, “आरएसएस और बीजेपी की धारणा है कि महिलाएं घर पर बैठें और रसोई में खाना बनाएं।”

उनके इस बयान पर भाजपा नेता अनिज विज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “राहुल गांधी को आरएसएस पर बोलने से पहले आरएसएस को जानना होगा। उनका क्या पता है कि आखिर देश क्या है। उन्‍हें राष्ट्र के बारे में कोई समझ नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी के लिए है। इस संगठन में महिलाओं के लिए भी विंग है। यह बात राहुल गांधी को पता होना चाहिए।”

इससे पहले गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा था, “एक गद्दार आरएसएस को कभी नहीं समझ सकता है। भारत एक विचार है और यहां विचारों की अत्याधिक बहुलता है, लेकिन कुछ लोग इस बहुलता को समझ नहीं पा रहे हैं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी दौरे के दौरान टेक्सास में अपने संबोधन में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिसे लेकर बीजेपी उन पर हमलावर हो चुकी है।

बता दें कि राहुल गांधी ने टेक्सास (अमेरिका) में नौ सितंबर को सुबह दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी अपनी पूर्ववर्ती यात्राओं की तरह यहां भी बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर रहे।

राहुल गांधी ने कहा बीजेपी भारत के संविधान पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का डर समाप्त हो गया है। यह भारत के लोगों की उपलब्धि है, जिन्होंने बताया कि हम भारत के संविधान पर किसी हमले को स्वीकार नहीं करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News