घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है: नीतीश

नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद यादव पर अप्रत्यक्ष हमले के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज कहा कि क्या घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है।;

Update: 2017-12-01 11:28 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर अप्रत्यक्ष हमले के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज कहा कि क्या घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है।

घोटालों को उजागर करना और
घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है !!

— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 1, 2017

 कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए राज्य की पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार के सबसे बड़े घटक राजद के अध्यक्ष के साथ जारी अप्रत्यक्ष ‘ट्वीट वार’ को एक कदम आगे ले जाते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है। 

बिहार में महागठबंधन सरकार जाने के बाद से मुख्यमंत्री कुमार और राजद सुप्रीमों  यादव भले ही एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आये हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता एक-दूसरे की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। 

इससे पूर्व गुरूवार को मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में भ्रष्टाचार को मुद्दे पर यादव को घेरते हुए उनका नाम लिये बिना कहा, “भ्रष्टाचार शिष्टाचार है। उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है।” इससे पूर्व भी उन्होंने इशारों-इशारों में कहा था, “जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, क्या सबसे बड़ी देशभक्ति है।”

Tags:    

Similar News