बेनामी संपत्ति मामले में  IT विभाग मीसा भारती से पूछताछ करेगा

 आयकर विभाग राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से  बेनामी संपत्ति के मामले में मंगलवार को पूछताछ करेगा। 16 मई को इस मामले में समन भेजा गया था;

Update: 2017-06-06 11:49 GMT

नई दिल्ली। आयकर विभाग राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से  बेनामी संपत्ति के मामले में मंगलवार को पूछताछ करेगा। 16 मई को इस मामले में समन भेजा गया था। 

 मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है और उनसे 7 जून को पूछताछ होने की संभावना है।  इससे पहले मई में मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था और कई हजार करोड़ के घोटाले के मामले में यह गिरफ्तारी हुई थी। 

लालू यादव की बेटी मीसा को धन मुहैया कराने का भी राजेश पर आरोप है। इससे पहले लालू यादव के दिल्ली समेत एनसीआर में करीब 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था।  अब आयकर विभाग मीसा भारती और उनके पति शैलेश से पूछताछ  करेगा। 

Tags:    

Similar News