इसरो ने पीएसएलवी-सी 51 के जरिये एमेजोनिया-1 और 18 अन्‍य उपग्रहों को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया

इसरो ने पीएसएलवी-सी 51 के जरिये एमेजोनिया-1 और 18 अन्‍य उपग्रहों को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया;

Update: 2021-02-28 12:42 GMT

आंध्र प्रदेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 के जरिये एमेजोनिया-वन और 18 अन्‍य उपग्रहों को लॉन्च किया. इसरो चीफ के.सिवन ने कहा - मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पी.एस.एल.वी.-सी 51 आज एमेजोनिया-वन के ऑर्बिट में सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया। ब्राजील द्वारा डिजाइन और इंटीग्रेटेड इस पहले सैटेलाइट को लॉन्च करके भारत और इसरो बहुत गर्व और खुशी अनुभव कर रहा है


 

Tags:    

Similar News