फिलीस्तीनी ट्रक चालक को पीटने वाला इजरायली पुलिसकर्मी बर्खास्त
इजरायल पुलिस ने जेरूसलम में फिलीस्तीनी ट्रक चालक को पीटने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया;
जेरूसलम। इजरायल पुलिस ने जेरूसलम में फिलीस्तीनी ट्रक चालक को पीटने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया। इंटरनेट पर 22 मार्च को वायरल हुए एक वीडियो में इजरायल के विशेष गश्ती दल का एक पुलिसकर्मी एक फिलीस्तीनी ट्रक चालक माजिन शवेकी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता नजर आ रहा था। इस घटना के संज्ञान में लाए जाने के बाद कार्यवाही के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया।
यह घटना फिलीस्तीन के पड़ोसी शहर वादी जोज में आंतरिक मामलों के मंत्रालय के पास हुई। इस वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को लिमा।
पुलिस प्रवक्ता लुबा सामरी ने गुरुवार को कहा कि इस घटना की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मी को सुनवाई के बाद बर्खास्त कर दिया गया है।
सुनवाई के दौरान, पुलिसकर्मी के वकील ने बताया कि पुलिसकर्मी अपने पद से इस्तीफा देना चाहता है लेकिन पुलिस ने उसका इस्तीफा ठुकराते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया।