इजरायल वायु सेना ने सीरिया के कई स्थानों पर किया मिसाइल हमला

इजरायल की वायु सेना ने गोलन पहाड़ियों से सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मिसाइल हमला किया है;

Update: 2021-03-17 17:22 GMT

दमिश्क । इजरायल की वायु सेना ने गोलन पहाड़ियों से सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मिसाइल हमला किया है।

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि गोलन पहाड़ियों से स्थानीय समयानुसार 10:35 बजे यह हमला किया गया। सीरिया की वायु रक्षा प्रणालियों ने इजरायल की अधिकांश मिसाइलों को विफल कर दिया।

सना की मंगलवार देर शाम रिपोर्ट के अनुसार देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने दमिश्क के दक्षिणी बाहरी इलाके में हमले को विफल कर दिया है। सीरिया की राजधानी के मध्य कम से कम चार धमाके सुने गए।

इजरायली सेना ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
 

Tags:    

Similar News