सीरिया में इजरायली हवाई हमले आत्मरक्षा के लिए : जॉन बोल्टन
इजरायल के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने बुधवार को इजरायल के सीरिया पर घातक हवाई हमलों का बचाव किया;
जेरूसलम। इजरायल के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने बुधवार को इजरायल के सीरिया पर घातक हवाई हमलों का बचाव किया। उन्होंने इन हमलों को 'आत्मरक्षा' की कार्रवाई बताया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अपनी यात्रा के समापन पर जेरूसलम में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल्टन ने कहा कि सीरिया में ईरान द्वारा आपूर्ति की गईं मिसाइलों पर इजरायली हमले वैध आत्मरक्षा है और अमेरिका का ईरान पर दबाव बढ़ाने की भी योजना है।
अमेरिका ने इस महीने की शुरुआत में ईरान पर प्रतिबंध फिर लागू किए। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वह गुरुवार को जेनेवा में रूसी अधिकारियों से एक संभव संयुक्त प्रयास पर चर्चा करेंगे, जिससे ईरानी बल सीरिया से वापसी को मजबूर हों।
बोल्टन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें ईरानी बलों के लौटने पर खुशी होगी।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सीरिया में सैन्य आधार स्थापित करने के ईरानी प्रयासों के विरोध के लिए अमेरिका व यूरोप के नेताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।