इजराइल ने गाज़ा में किया जवाबी हवाई हमला
गाज़ा की तरफ से इजराइल में दागी गयी तीन मिसाइलों का जवाब देते हुए इजराइल ने सोमवार को हमास संगठन के गाज़ा में स्थित एक शिविर पर हमला किया। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 09:50 GMT
तेल अवीव । गाज़ा की तरफ से इजराइल में दागी गयी तीन मिसाइलों का जवाब देते हुए इजराइल ने हमास संगठन के गाज़ा में स्थित एक शिविर पर हमला किया।
इससे पहले रविवार को गाज़ा उग्रवादियों ने गाजा सीमा पट्टी से दक्षिण इजराइल की ओर तीन मिसाइल दागी थी जिनमे से दो को इसरायली ड्रोन हवाई प्रणाली ने हवा में ही मार गिराया तथा एक तटीय फिलिस्तीनी एन्क्ले क्षेत्र में जा गिरी।
इजराइल के सुरक्षा बल की ओर से जारी बयान के अनुसार, “जवाबी कार्रवाई में इजराइल विमान ने उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों पर कई हमले किये।”
फिलिस्तान की तरफ से हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।