इजरायल का चालक रहित जासूसी ड्रोन विमान लेबनान में दुर्घटनाग्रस्त
इजरायल का एक चालक रहित जासूसी ड्रोन विमान दक्षिणी लेबनान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-31 16:12 GMT
बेरूत। इजरायल का एक चालक रहित जासूसी ड्रोन विमान दक्षिणी लेबनान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हिजबुल्लाह के अल मन्नार टेलीविजन ने अपनी वेबसाइट पर आज यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चालक रहित एक ड्रोन विमान बेत याहोन और बाराचित गांवों की सीमा के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे हुए नुकसान का अभी तक कोई आकलन नहीं हो सका है।