आयरलैंड की उप प्रधानमंत्री इस्तीफा दें या फिर चुनाव की तैयारी करें: विपक्षी नेता
आयरलैंड में प्रमुख विपक्षी नेता फिआना फेल ने कहा है कि उप प्रधानमंत्री फ्रांसेज फिजराल्ड इस्तीफा दें अन्यथा वह अगले महीने चुनाव के लिए तैयार रहें;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-28 11:08 GMT
डबलिन। आयरलैंड में प्रमुख विपक्षी नेता फिआना फेल ने कहा है कि उप प्रधानमंत्री फ्रांसेज फिजराल्ड इस्तीफा दें अन्यथा वह अगले महीने चुनाव के लिए तैयार रहें।
उन्होंने कल कहा, “मुझे लगता है कि उप प्रधानमंत्री को यह मान लेना चाहिए कि जब तक वह इस्तीफा नहीं दे देती है तब तक वह इस देश को चुनाव में जाने के लिए मजबूर करती रहेंगी जो कोई नहीं चाहता है और जिसकी जरूरत नहीं है। यह देश हित में नहीं है। मुझे इस संकट से निकलने का दूसरा कोई तरीका दिखाई नहीं देता है। ”