कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के आईआरसीटीसी ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के एहतियाती उपायों के अंतर्गत इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टुरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 22 मार्च से लागू करने के लिए विभिन्न महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं;

Update: 2020-03-21 00:58 GMT

अहमदाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के एहतियाती उपायों के अंतर्गत इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टुरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 22 मार्च से लागू करने के लिए विभिन्न महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर द्वारा शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेल परिसरों में मौजूद सभी फूड प्लाज़ा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन बंद रहेंगे। विभिन्न ट्रेनों में पूर्व भुगतान के आधार पर भोजन की आपूर्ति करने वाली खानपान इकाइयाँ कार्यरत रहेंगी। विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन बोर्ड खानपान सेवाएँ तथा ट्रेन साइड वेंडिंग (टीएसवी) अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी। यदि किसी ट्रेन में ऑन बोर्ड खानपान सेवाओं की खास तौर पर मांग की जाती है, तो न्यूनतम स्टाफ के साथ चाय और कॉफी जैसे आवश्यक पदार्थों की बिक्री करने की अनुमति दी जा सकती है। खानपान सेवाओं के लाइसेंसी द्वारा सेवाओं की स्थगन अवधि के दौरान मानवता के आधार पर अपने कर्मचारियों का समुचित ध्यान रखा जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News