इराकी सुरक्षाबलों ने तल अफार पर कब्जे के लिए शुरू किया अभियान
इराकी सुरक्षाबलों ने तल अफार शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए आज एक व्यापक अभियान की शुरुआत की;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 13:40 GMT
बगदाद। इराकी सुरक्षाबलों ने तल अफार शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए आज एक व्यापक अभियान की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने बताया कि अमेरिकी समर्थन प्राप्त इस अभियान का अगला लक्ष्य तल अफार शहर से इस्लामिक आतंकवादियों को बाहर खदेड़ना है।
श्री अबादी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने एक भाषण में आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा, “आत्मसमर्पण करो अथवा मरने के लिए तैयार हो जाओ।