इराक : सुरक्षा बलों ने तीन आईएस आतंकवादियों को किया ढेर

 इराक के पश्चमी प्रांत अनबर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा दो अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-04-13 13:08 GMT

बगदाद  । इराक के पश्चमी प्रांत अनबर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा दो अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

सुरक्षा सूत्रों ने आज यह जानकारी दी है। पुलिस के प्रांतीय प्रमुख हादी एर्जीज ने शिन्हुआ को बताया कि पुलिस ने वायु सेना के साथ मिलकर अनबर प्रांत के पश्चिमी हिस्से में आईएस के गुप्त ठिकानों हवाई हमला किया। इस हमले में आई एस आत्मघाती हमलावार मारे गए। सुरक्षा बलों ने अभियान के दौरान यहां से विभिन्न तरह के हथियार, मोटरसाइकिल्स और एक ट्रक जब्त कर लिया है। 

 एर्जीज ने बताया सुरक्षा बलों ने आईएस के आतंकवादियों के अन्य गुप्त ठिकाने पर भी हवाई हमले किये और वहां से दो अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। 

उल्लेखनीय है कि इराक में सीरिया, जॉर्डन और सऊदी अरब की सीमा से सटे अनबर के विशाल रेगिस्तान में अभी भी आईएस के आतंकवादी सक्रिय हैं और आतंकवादियों ने हाल के दिनों में कई नागरिकों का अपहरण किया है या उनकी हत्या कर दी गई है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News