अगले हफ्ते ईरान एक नये लड़ाकू विमान का परीक्षण करेगा
अगले हफ्ते एक नये लड़ाकू जेट का परीक्षण करना और मिसाइल क्षमताओं का विकास करना ईरान की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-19 11:41 GMT
तेहरान । अगले हफ्ते एक नये लड़ाकू जेट का परीक्षण करना और मिसाइल क्षमताओं का विकास करना ईरान की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
यह जानकारी फार्स समाचार एजेंसी ने ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी के हवाले से शनिवार को दी।
श्री हतामी ने एजेंसी से कहा, “हम राष्ट्रीय रक्षा उद्योग दिवस पर एक विमान का परीक्षण करेंगे और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।”
उल्लेखनीय है कि ईरान 22 अगस्त को राष्ट्रीय रक्षा उद्योग दिवस के तौर पर मनाता है।