ईरान के सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे आईएस के आतंकवादियों को मार गिराया
ईरान के सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-28 12:27 GMT
तेहरान। ईरान के सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पश्चिमी सीमाओं से ईरान में आईएस के 21 आतंकवादियों की घुसपैठ के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ। दिन भरे चले इस संघर्ष में आईएस के 16 अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले साल छह हमलावरों ने ईरान की संसद पर और तेहरान में इमाम खोमेनी के मकबरे पर हमला किया था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी और 52 घायल हो गए थे।