परमाणु समझौते पर अमेरिका से वार्ता को तैयार : ईरान
अमेरिकी हवाई हमले में मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच बड़े तनाव के बावजूद ईरान ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ परमाणु समझौते से संबधित वार्ता पर इंकार नहीं करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-06 03:25 GMT
तेहरान। अमेरिकी हवाई हमले में मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच बड़े तनाव के बावजूद ईरान ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ परमाणु समझौते से संबधित वार्ता पर इंकार नहीं करेगा।
परमाणु चर्चा वाले इस पी 5 प्लस 1 वाले समूह में अमेरिका के अलावा चीन,रूस, ब्रिटैन और जर्मनी भी है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मोसावी ने रविवार को कहा,“अमेरिका के साथ हमारे सहयोग और परमाणु समझौते पर चर्चा के बारे में रुख अभी वही हैं।हालांकि अमेरिका को इराक में सुलेमानी पर हमले को लेकर जवाब देना होगा।”
उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते पर बातचीत शुरू करने की प्राथमिक शर्त अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए प्रतिबंध हटाने की ही है।