ईरान को दुष्ट शासकों से मुक्त कराया जा रहा है- नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ जारी युद्ध को वहां के "दुष्ट शासकों" से मुक्त करने का अभियान बताते हुए साफ किया है कि उनके दिन अब लद गये है और वहां स्वतंत्रता की मशाल जल चुकी है। नेतन्याहू ने ईरान इंटरनेशनल से कहा ‘ईरानी शासन के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं और देश में स्वतंत्रता की मशाल जल चुकी है। इसे स्वतंत्रता की ओर ले जाएं;

Update: 2025-06-17 15:54 GMT

तेल अवीव/तेहरान। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ जारी युद्ध को वहां के "दुष्ट शासकों" से मुक्त करने का अभियान बताते हुए साफ किया है कि उनके दिन अब लद गये है और वहां स्वतंत्रता की मशाल जल चुकी है।नेतन्याहू ने ईरान इंटरनेशनल से कहा ‘ईरानी शासन के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं और देश में स्वतंत्रता की मशाल जल चुकी है। इसे स्वतंत्रता की ओर ले जाएं।’

उन्होंने कहा कि कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल का सैन्य अभियान उसके लोगों को इस्लामिक गणराज्य को उखाड़ फेंकने का मौका दे रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ व्यवस्था के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। उन्होंने कहा ‘यही समय है। आपकी स्वतंत्रता का समय निकट है - यह अब हो रहा है।’ ईरानी शासन को उसके परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षाओं और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के साथ इजरायल के लिए एक स्थायी खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘ईरान के तानाशाह’ यहूदी राज्य के पूर्ण विनाश से कम कुछ भी नहीं सोंचेगे।

उन्होंने कहा कि इजरायल के विनाश के लिए ईरान की दो चरणीय योजना है जिसमें पहला चरण इजरायल को नष्ट करने के लिए परमाणु बम विकसित करने के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाना और दूसरे चरण के तहत एक विशाल मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल शस्त्रागार बनाना शामिल है।
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा ‘ प्रत्येक मिसाइल एक टन का पेलोड लेकर हमारे शहरों में घुसकर हमारी महिलाओं, हमारे बच्चों को मार रहे हैं। वे ऐसे 20,000 प्रक्षेपास्त्र बनाने जा रहे थे।’ नेतन्याहू ने इजरायल के वर्तमान अभियान को रक्षात्मक युद्ध और तेहरान में नेतृत्व को उखाड़ फेंकने का अवसर बताया।

नेतन्याहू ने कहा ‘यह अच्छाई के खिलाफ बुराई की लड़ाई है और यह समय है कि इस कट्टरपंथी अत्याचार और हम सभी पर थोपे गए पागलपन के खिलाफ ईरान के अच्छे लोग दुनियाभर के सारे अच्छे लोगों के साथ खड़े हो। यह खत्म होने वाला है।’ उन्होंने कहा कि ईरान को इजरायल से डर तो है लेकिन उसे सबसे बड़ा डर अपने ही लोगों से है क्योंकि देश में अलोकप्रिय शासन है। उन्होंने कहा ‘ईरान के ये तानाशाह निश्चित रूप से हमसे डरते हैं। लेकिन वे आपसे, ईरान के लोगों से, उससे भी ज़्यादा डरते हैं। वे जानते हैं कि 80 प्रतिशत ईरानी उनसे घृणा करते हैं।’ इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सटीक ‘हमलों’ ने ईरान के परमाणु बुनियादी ढांचे और मिसाइल उत्पादन क्षमताओं के प्रमुख हिस्सों को पहले ही नष्ट कर दिया है।

उन्होंने कहा ‘हमने उनकी मुख्य परमाणु टीम, उनके परमाणु स्थलों को नष्ट कर दिया... हम उनके बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन को नष्ट कर रहे हैं। हमें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे।’ नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को ‘फिर से महान’ बनाया जा सकता है और ईरान के लोग ही इसका भविष्य हैं।

उन्होंने कहा ‘मुझे आप पर विश्वास है। मैं आपका सम्मान करता हूँ। मैं आपकी प्रशंसा करता हूँ। मैं आपकी उपलब्धियों को जानता हूँ। मैं आपकी क्षमता को जानता हूँ। मैं जानता हूँ कि ईरान फिर से महान बन सकता है। यह एक महान सभ्यता थी लेकिन यह धार्मिक ठगी जिसने आपके देश का अपहरण कर लिया है, लंबे समय तक नहीं टिकेगी और आप ही इसका भविष्य हैं, वे नहीं।’

 Full View

Tags:    

Similar News