ईरान ने इजरायल पर मिसाइल से किया हमला

ईरान ने सोमवार रात को इजरायल पर मिसाइल से हमला किया, हालांकि इसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं;

Update: 2025-06-17 10:39 GMT

यरूशलम। ईरान ने सोमवार रात को इजरायल पर मिसाइल से हमला किया, हालांकि इसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

इजरायली सेना ने बताया कि हमले के कारण तेल अवीव सहित मध्य और दक्षिणी इजरायल के कई शहरों में सायरन बजने लगे। एक सुरक्षा अधिकारी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि ईरान की ओर से लगभग दो मिसाइलें दागी गयी , जिन्हें रोक दिया गया या खुले क्षेत्रों में गिरीं।

इजरायल की राष्ट्रीय बचाव सेवा मैगन डेविड एडोम ने कहा कि इन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। ईरान की सरकारी मीडिया द्वारा पहले तेल अवीव और हाइफा को निशाना बनाकर किए गये हमलों दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष का नतीजा बताया गया है।

गौरतलब है कि इजरायल ने 13 जून को ईरान पर हवाई हमले किये थे, उसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष चल रहा है।

 

Full View

Tags:    

Similar News