आईपीएस अधिकारी पाणिग्रही का निधन

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी, लेखक और ओडिशा सतर्कता निदेशालय के निदेशक देवाशीष पाणिग्रही का शुक्रवार रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया;

Update: 2021-06-20 00:39 GMT

भुवनेश्वर। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी, लेखक और ओडिशा सतर्कता निदेशालय के निदेशक देवाशीष पाणिग्रही का शुक्रवार रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।

श्री पाणिग्रही को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कटक के एक अस्पताल में 29 मई को भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें तबीयत बिगड़ने पर एयर एंबुलेंस से कोलकाता लाया गया था। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने उन्हें ईसीएमओ उपचार की सलाह दी थी।

श्री पाणिग्रही ने कोईझार, भुवनेश्वर, पुरी, गंजम तथा कटक जिला में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवा दी थी। साथ ही उन्होंने ओडिशा पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया था और सतर्कता विभाग के निदेशक बनने से पहले कार्मिक एवं प्रशासन और गृह विभाग के विशेष सचिव भी रहे थे।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कई लघु कहानी संग्रह, उपन्यास और कथाएं लिखी हैं और उनकी लघु कथाओं के लिए उन्हें 2002 में ओडिशा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी अंग्रेजी कविताओं का अंतिम संग्रह ‘मेलोवेड विद इयर्स’ मार्च 2021 में प्रकाशित हुआ था।

श्री पाणिग्रही की कई कहानियों का हिंदी, बंगाली, तेलुगु तथा कन्नड में अनुवाद हुआ है। उन्होंने एल्बम, टेलीविजन और सिनेमा के लिए गीत भी लिखे हैं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने श्री पाणिग्रही के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री पटनायक ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, “वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री देवाशीष पाणिग्रही जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।”

उन्होंने कहा, “वह एक अनुभवी, सक्षम पुलिस प्रशासक और एक प्रसिद्ध लेखक भी थे। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और मित्र के साथ मेरी संवेदनाएं।”

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी श्री पाणिग्रही के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, “वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं सतर्कता विभाग के निदेशक देवाशीष पाणिग्रही के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी के तौर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और ओडिशा को अपनी विशिष्ट सेवा दी दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ”

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्री पाणिग्रही का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ कटक के सती चौरा श्मशान घाट में किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News