आठवीं पास बन बैठा आईपीएस, इंस्टाग्राम पर बनाये 20 हजार से अधिक फॉलोअर्स

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग का भंडाफोड़ किया है जो कि नकली आईपीएस अधिकारी बनकर महिलाओं से पहले दोस्ती करता था और फिर उन्हें ठग लेता था;

Update: 2022-12-19 18:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग का भंडाफोड़ किया है जो कि नकली आईपीएस अधिकारी बनकर महिलाओं से पहले दोस्ती करता था और फिर उन्हें ठग लेता था। ये शख्स मैसेंजर के जरिए अपने काम को अंजाम देता था। इसने एक महिला डॉक्टर से भी ठगी की थी। पुलिस ने जब इसे पकड़ा तो सामने आया कि वह तो केवल आठवीं पास है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी विकास गौतम के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक होटल के सामने चाय का ठिया लगता था। जहाँ सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र आया करते थे। वहीं से इसे आईडिया आया ।

बता दें कि हाल के वर्षों में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने वाले अधिकतर उम्मीदवारों का बैकग्राउंड इंजीनियरिंग और मेडिकल फील्ड से जुड़ा ही रहा है। विकास गौतम को यहीं से आइडिया आया और वह खुद को आईआईटी कानपुर से पासआउट बताने लगा।

इसके बाद उसने 2021 बैच का आईपीएस बताकर सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाई और ठगी की वारदात को अंजाम देने लगा। आउटर दिल्ली की साइबर सेल ने विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कई महिलाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है उसने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना एकाउंट बना रखा था जिसमें खुद को आईपीएस बताता था। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर उसके 20 हजार से अधिक फॉलोवर हैं । फिलहाल पुलिस मामले के आगे जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News