आईपीएल-13 : रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रनों से दी मात

 कोलकता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया;

Update: 2020-10-08 01:53 GMT

अबू धाबी। कोलकता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। अंबाती रायडू ने 30 रन बनाए।

कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने ने 51 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगा 81 रन बनाए।

उनके अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं कर सका।

चेन्नई की तरफ से ड्वायन ब्रावो ने तीन विकेट लिए। सैम कुरैन, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्म ने दो-दो विकेट लिए।

Full View

Tags:    

Similar News