आईपीएल-12: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है;
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। वह पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
हैदराबाद की टीम में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में खेलेंगे जबकि केन विलियमसन को टीम में जगह नहीं मिली है।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने आईपीएल में अपना पिछला खिताब 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था जबकि हैदराबाद को पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टीम :
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा।
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।