आईपीएल-11 : आज राजस्थान रॉयल्स का होगा चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी;
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह मैच राजस्थान के लिए बेहद अहम है। इस मैच में हार या जीत उसके प्लेऑफ के भविष्य पर फैसला करेगी।
अगर राजस्थान जीत जाती है तो उसकी अंतिम चार में जाने की संभावनाएं बनीं रहेंगी लेकिन हार उसे इस रेस से बाहर कर देगी।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किए हैं। शेन वाटसन का स्थान हालांकि तय है। उनके साथ कभी अंबाती रायुडू तो कभी फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरूआत करने आते हैं। राजस्थान के खिलाफ वाटसन का साथी कौन होगा यह मैच के दिन ही पता चलेगा।
रायुडू इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरेश रैना के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है।
अंत में धौनी निचले में क्रम में तूफानी पारियां खेल टीम को जीत दिला रहे हैं तो कभी टीम का विशाल स्कोर प्रदान कर रहे हैं।
गेंदबाजी में टीम के पास अच्छे विकल्प हैं। पिछले कुछ मैचों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी नगिदी और भारत के ही युवा के.एम. आसिफ ने काफी प्रभावित किया है। उम्मीद है धौनी इस मैच में भी इन दोनों को मौका देंगे। वहीं शार्दूल ठाकुर टीम के आक्रमण का अहम हिस्सा हैं।
स्पिन में धौनी के पास कर्ण शर्मा और इमरान ताहिर के रूप में दो लेग स्पिनर मौजूद हैं। धौनी टीम संयोजन के हिसाब से इनमें से किसी एक को मौका देंगे। वहीं रवींद्र जडेजा का खेलना तय है। हरभजन सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है।
वहीं राजस्थान की बल्लेबाजी में सिर्फ संजू सैमसन का बल्ला ही कमाल दिखा सका है। जीत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने बल्ले से बड़ी पारी निकालनी होगी वहीं बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी को भी अपनी फॉर्म में लौटना होगा। जोस बटलर ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। टीम प्रबंधन को उनसे इस मैच में उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में राजस्थान के जोफ्रा आर्चर अच्छा कर रहे हैं। उनको दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला रहा है। जयदेव उनादकट भी गेंद से प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं।
टीमें (संभावित) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन।
'Say Cherry!' and some Dhool lighting lessons from @imShard! @NgidiLungi @RayuduAmbati #whistlepodu 🦁💛 pic.twitter.com/16VqYNwUwD
Friendly encounters! #WhistlePodu pic.twitter.com/63sUmxuM6P
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।
Mind exercise ! 🧐#RoyalFans put your thinking cap on !
Is @benstokes38 catching that ball or throwing it ?#Hallabol #RRvCSK #CancerOut #JazbaJeetKa #IPL2018 pic.twitter.com/wElefU9c1H
Match ready ! 💪🏽
Guess the #Royal ? #Hallabol #RRvCSK #CancerOut #JazbaJeetKa #IPL2018 pic.twitter.com/LI6DL00Arv