टेस्ट सीरीज में भुला दी जाएगी आईपीएल की दोस्ती:  जोस बटलर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दोनों टीमों के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच हुई दोस्ती एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भुला दी जाएगी;

Update: 2018-07-29 14:31 GMT

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दोनों टीमों के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच हुई दोस्ती एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भुला दी जाएगी।

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और भारत के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। 

बटलर ने कहा, "मैंन कुछ भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला है। सामान्य रूप से आप उनके दोस्त बन जाते हो, लेकिन मैदान पर आपको इस दोस्ती को भुलाना होता है और ऐसे में हर कोई प्रतिस्पर्धी हो जाता है।"

इंग्लैंड के बल्लेबाज का मानना है कि क्रिकेट के बारे में यह सबसे अच्छी बात है। आपको विश्व भर में खेलने और नए खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलता है।


 

Tags:    

Similar News