आईपीएल 2020 : किसके नाम होगा सुपर संडे ?

हला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला जाएगा.. तो वहीं शाम 7.30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी

Update: 2020-10-18 12:25 GMT

IPL के 13वें सीजन में आज छठवां डबल हेडर है...पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला जाएगा.. तो वहीं शाम 7.30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी..लगातार दो मैचों में हार का सामना करने के बाद हैदराबाद और केकेआर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी..आईपीएल 2020 में आज छठवां डबल हेडर है..पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होगा.. इसके बाद शाम 7.30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी.. लगातार दो मैचों में हार का सामना करने के बाद हैदराबाद और केकेआर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी.. आज के दूसरे मुकाबले में फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। सीजन में लगातार 5 मैच हारने के बाद पंजाब ने पिछले मैच में बेंगलुरु को हराया था.. वहीं, मुंबई ने केकेआर के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी.. पंजाब 8 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है.. मुंबई 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है.. कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को अपनी कप्तानी में बदलाव किया। दिनेश कार्तिक के इस्तीफा देने के बाद विश्व विजेता कप्तान इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया, लेकिन टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार मिली। अब कोलकाता को अपने अगले मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरना है। इस मैच में सभी की नजरें मोर्गन की कप्तानी पर रहेंगी। दिन में कप्तानी मिलने के बाद मोर्गन ने शाम को टीम की कप्तानी मैदान पर की, लेकिन शायद उनके पास समय कम था..अब देखना होगा कि सुपर संडे किसके नाम रहता है..

Tags:    

Similar News