झारखंड के फार्म एंड फूड समिट में चीन आमंत्रित

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को चीनी कंपनियों को इस साल नवंबर में होने वाले वैश्विक कृषि एवं खाद्य सम्मेलन में आमंत्रित किया है;

Update: 2018-09-04 21:44 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को चीनी कंपनियों को इस साल नवंबर में होने वाले वैश्विक कृषि एवं खाद्य सम्मेलन में आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री फिलहाल चीन के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के मंत्री सोंग ताओ से मुलाकात की। 

रांची में जारी बयान में कहा गया है कि दास ने सोंग के साथ ही चीनी कंपनियों को राज्य में 29-30 नवंबर को होनेवाले वैश्विक कृषि और खाद्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। 

रघुवर दास के साथ बैठक के दौरान सोंग ने कहा कि भारत और चीन की संयुक्त आबादी 2.56 अरब है, जो कि दुनिया की एक-तिहाई आबादी है। 

बयान में सोंग के हवाले से कहा गया, "अगर दोनों देश मिलकर काम करते हैं, तो वैश्विक व्यापार में उनकी बड़ी हिस्सेदारी होगी। दोनों देशों के बीच में एक सहज रिश्ता है।"

बयान में कहा गया है कि चीनी नेता ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में झारखंड की रैंकिंग बढ़ने की तारीफ की तथा राज्य में व्यापार के माहौल की भी तारीफ की। 
 

Full View

Tags:    

Similar News