कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर
पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में रही तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी।;
मुंबई । पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में रही तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी।
बीते सप्ताह प्रमुख सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। आने वाले सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम आने हैं। मंगलवार को एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलिवर के परिणाम आने हैं। बुधवार को बजाज ऑटो और एलएंडटी तथा शुक्रवार को एशियन पेंट्स और आईटीसी के वित्तीय परिणामों की घोषणा होनी है। इन सबका असर बाजार पर देखा जायेगा। विदेशी बाजारों में हो रही हलचल और देश में कोविड-19 की स्थिति भी बाजार की चाल को प्रभावित करेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 425.81 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की चढ़कर 37,020.14 अंक पर पहुँच गया। मंगलवार को छोड़कर शेष चारों कारोबारी दिन इसमें तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.65 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में शुक्रवार को 10,901.70 अंक पर बंद हुआ।
मझौली कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे जबकि छोटी कंपनियों में साप्ताहिक गिरावट देखी गई। बीएसई का मिडकैप एक प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में 13,530.75 अंक पर रहा। स्मॉलकैप में सप्ताह के पहले चारों दिन गिरावट रही जबकि शुक्रवार को तेजी लौट आई। इन पाँच दिनों में स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत टूटकर 12,782.53 अंक पर बंद हुआ।
आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयरों में साप्ताहिक बढ़त और शेष 16 में गिरावट रही। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इंफोसिस का शेयर पाँच दिन में 15.63 प्रतिशत चढ़ा। इसी क्षेत्र की एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 7.06 फीसदी और टेक महिंद्रा का 5.50 फीसदी चढ़ा जबकि टीसीएस में 0.91 फीसदी की गिरावट रही।
वाहन निर्माता कंपनियों में भी मिलाजुला रुख रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 6.20 प्रतिशत और बजाज ऑटो का 3.53 प्रतिशत की बढ़त में रहा। वहीं, मारुति सुजुकी का शेयर 0.67 प्रतिशत लुढ़क गया।
एफएमसीजी कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलिवर में 4.93 फीसदी और नेस्ले इंडिया में 2.35 प्रतिशत की तेजी रही जबकि आईटीसी का शेयर 0.15 प्रतिशत टूट गया।
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में गिरावट रही। एचडएफसी का शेयर 4.25 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक का 3.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.40, बजाज फिनसर्व का 1.88, आईसीआईसीआई बैंक का 1.80, कोटक महिंद्रा बैंक का 1.56, एक्सिस बैंक का 1.40, एचडीएफसी बैंक का 0.56 और बजाज फाइनेंस का 0.34 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में रहा।
अन्य कंपनियों में पावरग्रिड में 5.44 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.32, भारतीय एयरटेल में 1.28 और एलएंडटी में 0.72 प्रतिशत की गिरावट रही। समीक्षाधीन सप्ताह में टाइटन का शेयर 3.74 फीसदी, टाटा स्टील का शेयर 3.63, ओएनजीसी का 2.23, सनफार्मा का 2.00, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.75, अल्ट्राटेक सीमेंट का 1.68 और एशियन पेंट्स का 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।