छेड़छाड़ के आरोपी एसडीएम के विरुद्ध जांच
त्रिपुरा सरकार ने सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी कैलाशाहार के उप खंड अधिकारी (एसडीएम) सुब्रत चौधरी को पद से हटाकर ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-14 15:31 GMT
अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी कैलाशाहार के उप खंड अधिकारी (एसडीएम) सुब्रत चौधरी को पद से हटाकर ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा है।
चौधरी पर आरोप है कि उसने अपने कनिष्ठ सहकर्मी के साथ पिछले सप्ताह अपने आवास पर छेड़छाड़ की थी।
उनाकोटी के जिला मजिस्ट्रेट ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। त्रिपुरा के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चौधरी को एसडीएम के पद से कल कार्यमुक्त कर दिया गया और वह राजधानी अगरतला चले गये हैं।
लांगथौराई के एसडीएम सुभाष चंद्र साहा को कैलाशाहार का नया एसडीएम बनाया गया है। संयुक्त श्रमायुक्त जयंत देववर्मा को लांगथौराई के एसडीएम पद पर नियुक्त किया गया है।
सरकार ने चौधरी के विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच के लिए एक पैनल का गठन पहले ही कर दिया है।