नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक की जांच अटकी, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

15 दिन पहले पुलिस ने NHM संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा से पहले पेपर लीक कांड का खुलासा किया था। 3 मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश, राज्यस्थान ओर मुम्बई में उनकी तलाश कर रही है।;

Update: 2023-02-23 04:59 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर:  ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानि की NHM की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में फिलहाल इस गैंग के मुख्य तीन किरदारों के गिरफ्तार न होने से कहानी अटक गई है। जिन आरोपितों को पकड़ा गया है, उनके मोबाइल की साइबर फोरेसिक लैब में भी पड़ताल कराई जा रही है, काल डिटेल रिपोर्ट की पड़ताल के लिए सायबर टीम लगाई है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के अलावा चार संदेहियों से भी पूछताछ की है, सभी ने प्रयागराज के पुष्कर पांडे, राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल और प्रेमकुमार खीची का ही नाम बताया है। 
 
इस मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है कि इस मामले के 3 मुख्य आरोपी अभी फरार हैं।  क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश, राजस्थान,  मुम्बई में उनकी तलाश कर रही है।  3 आरोपियों के गिरफ्तार होने पर पता चलेगा कि आखिर पेपर लीक कहां से हुआ है। इसके साथ ही एसपी का कहना है।  इस मामले में 2 IPS के साथ 24 पुलिस आधिकारियों की टीम काम कर रही है.... स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड SAMS के भोपास सिस्टम को जब्त कर लिया है, उनकी साइबर फोरेंसिक लैब से जांच कराई जा रही है। साथ ही SAMS कंपनी के मुंबई ऑफिस को नोटिस जारी किया है। क्योंकि जो पर्चा लीक हुआ था, वो उसी फॉर्मेट का है, जो SAMS कपंनी पेपर उपलोड़ करती है। 
 
आपको बता दें कि 15 दिन पहले पुलिस ने NHM संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा से पहले पेपर लीक कांड का खुलासा किया था। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने डबरा टेकनपुर में हाइवे पर स्थित कृष्णा होटल एंड रेस्टोरेंट से इंटरस्टेट गैंग को पकड़ा था। गैंग के 8 सदस्य पुलिस ने पकड़े थे, जबकि मास्टर माइंड फरार हो गया था। इसके साथ ही 15 छात्रा और 11 छात्र ऐसे पकड़े गए थे जो परीक्षा देने से पहले पेपर लेने आए थे। जिन्होंने 1 से 3 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। 
 

Full View

Tags:    

Similar News