अदालत से कराई जाये जय शाह की कंपनियों की जांच: सिंह

आर पी एन सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कम्पनियों के कारोबार में कई गुना वृद्धि होने आैर करोड़ों रूपये के ऋण मंजूर किये जाने तथा बाद में घाटा दिखा

Update: 2017-10-10 17:30 GMT

चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कम्पनियों के कारोबार में कई गुना वृद्धि होने आैर करोड़ों रूपये के ऋण मंजूर किये जाने तथा बाद में घाटा दिखा कर इन्हें बंद किये जाने के मामलों की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से जांच कराने की आज मांग की।

 सिंह यहां हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में अमित शाह से सांसद और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की भी मांग करते हुए कहा कि किस तरह जय की कम्पनियों का कारोबार हजारों रूपये से करोड़ों रूपये तक पहुंच गया इसकी जांच होनी चाहिये।

कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया कि जय की अहमदाबाद में एक कमरे में चलने वाली कम्पनी टैम्पल इंडस्ट्रीज़ में लगभग 51 करोड़ रूपये का प्रत्यक्षा विदेशी कहां से आया। इसी कम्पनी को कालुपुर सहकारी बैंक से 25 करोड़ रूपये का ऋण किस काम के लिये मंजूर किया गया। इसी कम्पनी को केंद्र की कम्पनी इरेडा से 10.35 करोड़ रूपये का ऋण रिन्यूएवल एनर्जी संयंत्र लगाने के लिये दिया गया जबकि कम्पनी ऐसा कोई कारोबार ही नहीं करती थी। बाद में कम्पनी में घाटा दिखा कर इसे बंद कर दिया गया। इसी तरह जय की दूसरी कम्पनी कुसुम फिनसर्व को भी 15.78 करोड़ रूपये का ऋण दिया गया।

उन्होंने दोहराया कि वह भाजपा अध्यक्ष या उनके पुत्र पर किसी घोटाले का आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन देश यह जानना चाहता है कि इन कम्पनियों को यह भारी रकम किस काम के लिये दी गयी थी।

उन्होंने सच्चाई सामने लाने के लिये मामले की उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों से जांच कराई जानी चाहिये। कांग्रेसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुये कहा कि वह इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुये हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News