अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल 4 गिरोह का पर्दाफाश
राजस्थान में बारां जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर इसके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 21:52 GMT
बारां। राजस्थान में बारां जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर इसके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डी डी. सिंह ने आज बताया कि जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के बाद देवेन्द्र उर्फ देवेन, रघुवीर भील निवासी झुमर कटाव तथा मुकेश भील निवासी बरबटखेडी थाना जामनेर जिला गुना, मध्यप्रदेश को उनके निवास क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने छबडा कस्बे में करीब एक दर्जन मोटरसाईकिलों की चोरी करने की वारदात करना स्वीकारा है। ये आरोपी मोटरसाईकिलें चोरी कर गांव के आस-पास जंगलों में छिपा देते थे। पुलिस चोरी गई मोटरसाइकिलों की बरामदगी में जुट गई है।