26 वर्ष की हुईं गायिका शर्ली सेतिया

शर्ली सेतिया यूट्यूब पर गाने का कवर रिलीज कर प्रसिद्ध हो गई हैं। शर्ली ने बेहद कम उम्र में ही अपनी आवाज़ से सोशल मीडिया पर युवाओं के दिलों में जगह बना ली. शर्ली ने बॉलीवुड के हिट सॉन्ग 'डिस्को डिस्को' में भी अपनी आवाज़ की उम्दा झलक पेश की है.;

Update: 2021-07-02 11:47 GMT

शर्ली ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मस्का' में काम किया है और वह बॉलीवुड में 'निकम्मा' फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने वाली हैं. शर्ली का जन्म भारत के दमन में 2 जुलाई 1995 को हुआ था. वह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं.

Tags:    

Similar News