साफ सफाई पर सोशल मीडिया से फीडबैक पर उपराज्यपाल ने निगम आयुक्तों को दिए निर्देश
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज दो टूक कहा है कि सभी निगम अपने अधीन आने वाली सड़कों पर रखरखाव और मरम्मत से संबंधित जानकारी व अधिकारियों के फोन नम्बर सहित सूचना डिस्प्ले बोर्ड पर सार्वजनिक करें;
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज दो टूक कहा है कि सभी निगम अपने अधीन आने वाली सड़कों पर रखरखाव और मरम्मत से संबंधित जानकारी व अधिकारियों के फोन नम्बर सहित सूचना डिस्प्ले बोर्ड पर सार्वजनिक करें।
निगमों को जीरो लैंडफिल साइट एवं वेस्ट मैनेजमैंट पर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश देते हुए उपराज्यपाल ने निगम कार्यों में फील्ड निरीक्षण पर जोर दिया और वरिष्ठ अधिकारियों को निगरानी करने को कहा।
श्री बैजल ने तीनों निगम आयुक्तों से कहा कि वे कूड़ा संग्रहण एवं प्रबंधन की निगरानी स्वत: करेंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान की प्रगति एवं तीनों नगर निगमों, एनडीएमसी एवं डूसिब के विशेष कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, शहरी विकास सहित तीनों निगमों के आयुक्तों को आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, आरडब्ल्यूए के सहयोग से सड़कों, पार्कों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध कराना सहित मल्टीलेवल पार्किंग, मैकेनिकल स्वीपिंग, पार्कों और सड़कों का रख.रखावए वाटर एटीएम लगाने एवं बिल बोर्ड से सार्वजनिक सूचना जारी करने आदि पर चर्चा की गई।
उन्होंने शहर को गंदगी से बचाने के लिए फीडबैक प्रक्रिया अपनाने की बात कही जिसके तहत सोशल मिडिया के माध्यम से लोग गंदगी की फोटो सक्षम अधिकारी तक पहुंचा सकें और सफाई हेतु तुरंत आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
उपराज्यपाल ने लैंडफिल साइटों पर लैंड स्केपिंग की संभावना को तलाशने के आदेश जारी किए और कहा कि सभी निगम आयुक्त साफसफाई को लेकर एक नीति तैयार करें। इसके तहत प्रत्येक व्यवसायिक काम्लैक्स, दुकानों के मालिक को अपने दुकानों के आसपास की साफसफाई के लिए उनकी जिम्मेदारी तय की जाए।
उन्होंने निगमों को एक ऐसी प्रक्रिया तैयार करने को कहा जिसमें व्यवसायिक काम्लैक्स, दुकानों के मालिक को साफ.सफाई के लिए अनिवार्य रूप से प्रेरित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि निगम वन मार्किट ईच वार्ड पर ध्यान केन्द्रित करे जिससे बाजारों का पुनर्विकास सुचारू रूप से संभव हो सके।