आवासीय कालोनी को जून तक पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने बुधवार को जिला मुख्यालय के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, कन्या छात्रावास, लाईब्रेरी, कलेक्टोरेट परिसर में बन रहे;

Update: 2018-04-27 15:33 GMT

महासमुंद। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने बुधवार को जिला मुख्यालय के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, कन्या छात्रावास, लाईब्रेरी, कलेक्टोरेट परिसर में बन रहे विविपेड (वोटर वेरीफिकेशन पेपर आडिट ट्रेल) एवं शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आडिटोरियम हाल एवं स्मार्ट क्लास रूम, वन विभाग के खेल मैदान, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा मचेवा में बनाए जा रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को कराएं जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो को विश्ेाष गति देते हुए चरणबध्द तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों से कहा कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और निर्धारित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आडिटोरियम हाल एवं कन्या छात्रावास में नए सिरे से फाल सिंलिंग, एक्जास्ट, इलेक्ट्रीसिटी, स्वीच बोर्ड, एलईडी, ट्युब लाईट, साउण्ड सिस्टम, पंखें, पेवर ब्लाक, खिड़की, दरवाजे, कुर्सियां, पेयजल एवं शौचालय की मरम्मत एवं व्यवस्था करने को कहा।

उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य को सभागार में जनभागीदारी के माध्यम से कूलर, ग्लो साईन बोर्ड लगाने को कहा। श्री गुप्ता ने महाविद्यालय के 50 सीटर कन्या छात्रावास के अवलोकन के दौरान कहा कि जुलाई से छात्रावास शुरू करें, इसके लिए पात्र इच्छुक छात्राओं से आवेदन पत्र मंगाए। छात्राओं के लिए मेस व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए निविदा मंगाए। छात्राओं के देख-रेख के लिए छात्रावास अधीक्षिका के रूप में किसी शिक्षिका की ड्युटी लगाए। छात्रावास में किसी भी पुरूष कर्मचारियों को आने की अनुमति नहीं दिया जाए साथ ही आगन्तुक पंजी का भी संधारण करे।

रइस अवसर पर एसडीएम प्रेमप्रकाश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  आर.के. खम्बरा, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता  अजय नायडू, प्राचार्य डॉ. ए.के. खरे, उप वनमंडलाधिकारी अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पं. रविशंकर शुक्ल सद्भभाव साहित्य समिति की गोष्ठी संपन्न

राजिम, 27 अप्रैल (हाईवे चैनल)। पं. रविशंकर शुक्ल सद्भभाव साहित्य समिति की गोष्ठी गायत्री मंदिर के सभागार में संपन्न हुई। गोष्ठी में समिति के प्रधान संरक्षक एवं पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने कहा कि समिति में विस्तार के प्रयास किए जाए। आर्थिक संसाधन के लिए भी प्रयास होगा तथा अखिल भारतीय स्तर पर वर्ष में एक बार भव्य आयोजन करने पर भी बल दिया। इसके अलावा उन्होंने अनेक सुझाव भी दिए।

अगली गोष्ठी 6 मई को शाम 4 बजे रखना तय हुआ।समिति के संरक्षक ताराचंद मेघवानी ने त्रैमासिक पत्रिका समिति द्वारा प्रकाशन करने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि क्षेत्र के साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। समिति अध्यक्ष विक्रम मेघवानी ने समिति में आर्थिक संसाधन जुटाने एवं भवन की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।

वरिष्ठ साहित्यकार काशीपुरी कुंदन ने कहा कि क्षेत्र के सभी साहित्यकारों को समिति में जोड़ा जाना चाहिए,इससे समिति का विस्तार होगा। गोष्ठी में आरएन तिवारी, प्रहलाद गंधर्व, गणेश गुप्ता, शरद शर्मा, प्रशांत पारकर, रमा भोसले, सुधा शर्मा, त्रिवेणी नाग, सागर शर्मा, विकास तिवारी, सुनील तिवारी आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन समिति के सचिव अशोक शर्मा ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News