निर्मला सीतारमण ने दिये कर्नाटक सरकार को भूमि हस्तांतरण करने के निर्देश

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कर्नाटक सरकार को भूमि हस्तानांतरण करने के निर्देश दिये;

Update: 2018-08-04 16:14 GMT

बेंगलुुरु। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कर्नाटक सरकार को भूमि हस्तानांतरण करने के निर्देश दिये।

सीतारमण ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रशासन को समान मूल्य के भूमि के हस्तानांतरण के लिए इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों और दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए भूमि का हस्तान्तरण जल्द किया जाए। भूमि हस्तानान्तरण के मसले को लेकर 10 परियोजनाएं लंबित हैं।

उन्होंने कहा कि हाल में नयी दिल्ली में श्री कुमाारस्वामी ने उनसे मुलाकात करके भूमि का हस्तानांतरण करने की बात कही थी ताकि लंबित पड़ी परियोजनाओं का काम पूरा किया जा सके। 

Full View

Tags:    

Similar News