किलन का उत्पादन बंद करने व विद्युत लाइन काटने के निर्देश
क्षेत्रीय कार्यालय छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मंडल के द्वारा गत दिवस तराईमाल क्षेत्र की स्पंज ऑयरन उद्योगों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया;
रायगढ़। क्षेत्रीय कार्यालय छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मंडल के द्वारा गत दिवस तराईमाल क्षेत्र की स्पंज ऑयरन उद्योगों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिसमें उद्योग मेसर्स सिंघल इंटरप्राईजेस प्राईवेट लिमिटेड की दो स्पंज ऑयरन किल्नों, मेसर्स बी.एस.स्पंज प्राईवेट लिमिटेड की दो स्पंज ऑयरन किल्नों, मेसर्स स्केनिया स्टील्स एण्ड पावर्स लिमिटेड की एक स्पंज ऑयरन किल्न तथा मेसर्स सेलेनो स्टील्स लिमिटेड की एक स्पंज ऑयरन किल्न के इमरजेंसी कैप से काले धुआ का वातावरण में सीधा उत्सर्जन, ईएसपी एवं बैग फिल्टर्स समुचित संचालन नहीं पाए जाने के कारण वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण)अधिनियम की धारा के तहत इन चारों उद्योग मेसर्स सिंघल इंटरप्राईजेस लिमिटेड की दो स्पंज ऑयरन किल्नों, मेसर्स बीएस स्पंज प्राईवेट लिमिटेड की दो स्पंज ऑयरन किल्नों, मेसर्स स्केनिया स्टील्स प्राईवेट लिमिटेड की एक स्पंज ऑयरन किल्न तथा मेसर्स सेलेनो स्टील्स लिमिटेड की एक स्पंज आयरन किल्न का उत्पादन बंद करने एवं इन किल्नों का विद्युत विच्छेदन किए जाने का निर्देश जारी किया गया।