पठान का विरोध करने वाले नरोत्तम मिश्रा के बदले सुर, अब यह कह रहे हैं!
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्मों को लेकर बयानबाजी करने वाले नेताओं को नसीहत दी थी। इसके बाद गृहमंत्री मिश्रा के सुर बदल गए है। इससे पहले मिश्रा ने कहा था कि मध्य प्रदेश में फिल्म को बैन करने पर विचार करेंगे।;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-01-27 05:00 GMT
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: पठान फ़िल्म को लेकर सबसे ज्यादा हो हल्ला मध्यप्रदेश में ही हुआ था। कथित राष्ट्रवादी संगठन ही नही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी लगातार फ़िल्म के विरोध में बयान दे रहे थे। फिल्म का टीजर और बेशर्म गाना रिलीज होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति ज़ाहिर की थी लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं। मिश्रा ने मीडिया के फिल्म के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए। इस फिल्म में जो आपत्तिजनक चीजें थी, उसे हटा लिया गया है। सेंसर बोर्ड के कहने पर फिल्म में संशोधन हो गया है।
बुधवार को फिल्म के रिलीज होने पर प्रदेश के अलग-अलग जगह पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया। कई जगह फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टॉकिज के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने लोगों से फिल्म नहीं देखने की अपील की। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कई जगह शो को रद्द कर दिया गया और फिल्म के पोस्टर हटा लिये गए।
गौरतलब है कि बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्मों को लेकर बयानबाजी करने वाले नेताओं को नसीहत दी थी। इसके बाद गृहमंत्री मिश्रा के सुर बदल गए है। इससे पहले मिश्रा ने कहा था कि मध्य प्रदेश में फिल्म को बैन करने पर विचार करेंगे। मिश्रा ने कहा फिल्म के टीजर रिलीज होने पर बेशर्म रंग गाने और दीपिका पादुकोण के कपड़ो पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि दूषित मानसिकता के साथ यह गाना फिल्माया गया है। उन्होंने फिल्म मेकर्स से दृश्यों को ठीक करने के लिए कहा था। उस समय फ़िल्म के विरोध को लेकर नरोत्तम मिश्रा सुर्खियों में थे। अब उनके पठान का विरोध न करने के एलान को विश्लेषक प्रधानमंत्री मोदी का दवाब मान रहे हैं।