भारत को गाली देने या अपमान करने की बजाय पाकिस्तानी राष्ट्रीय उदेश्य पर ध्यान दें-हक्कानी
श्रीलंका और अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हकानी ने भारत की निंदा तथा अपमान करने को लेकर पाकिस्तान की खिंचाई की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 12:11 GMT
इस्लामाबाद । श्रीलंका और अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हकानी ने भारत की निंदा तथा अपमान करने को लेकर पाकिस्तान की खिंचाई की है।
हकानी ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तानियों को भारत या भारतवासियों के प्रतिस्पर्धा करने या तुलना करने और उनका उपहास उड़ाने, अपमानित करने, गाली देने या निंदा करने की बजाय अपने राष्ट्रीय उद्देश्य पर ध्यान देना चाहिए।”
हकानी वर्तमान में अमेरिका के हडसन संस्थान में निदेशक हैं।