विकास योजनाओं से प्रेरित हो कर युवा भाजपा से जुड़ रहे : रैना
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं से प्रेरित हो कर जम्मू-कश्मीर के युवा बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे है;
जम्मू। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष रविंदर रैना ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं से प्रेरित हो कर जम्मू-कश्मीर के युवा बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे है।
श्री रैना ने श्रीनगर में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा, “मुझे यकीन है कि युवाओं की भागेदारी जम्मू और कश्मीर के केंद्रित विकास के लिए श्री मोदी के मिशन को आगे बढ़ाएगी।”
उन्होंने कहा कि कई राजनितिक कार्यकर्ता और ख़ास रूप से रिज़वाना मीर अन्य संगठनों को छोड़ श्री मोदी की विकास योजनाओं और देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए मजबूत विश्वास के साथ भाजपा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा,“साथ मिल कर हमारे प्रयास जम्मू-कश्मीर को स्वर्ग से भी बेहतर बना सकते है।”
श्री रैना ने दावा करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा जम्मू-कश्मीर के आम लोगों के हितों को सामने रखने वाली एक मात्र आवाज बन गयी है। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास के कारण पार्टी की पकड़ केवल जम्मू में नहीं बल्कि कश्मीर और लद्दाख में मजबूत हुई है।