औरैया में सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक बच्चे की मृत्यु हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

Update: 2020-06-06 14:53 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक बच्चे की मृत्यु हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के नया नौगवां गांव निवासी शिवनारायन सुबह बहिन आरती तथा भांजे गणेश (05) एवं कार्तिक को साथ लेकर मोटरसाइकिल उसके ससुराल वीरपुर अछल्दा छोड़ने जा रहे थे। बिधूना अछल्दा मार्ग पर सराय प्रथम के पास उनकी मोटरसाइकिल कोल्डस्टोर के सामने कार की चपेट में आ गयी जिससे चारो गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस और ग्रामीण ने चारों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। घायलों को मेडीकल यूनीवर्सिटी सैंफई के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा लिया है, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया है।

इस सिलिसले में पुलि ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News