भिंड में मासूम बच्ची का शव फांसी पर लटका हुआ बरामद
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 11 साल की एक मासूम बच्ची का शव फांसी पर लटका हुआ बरामद हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-16 11:24 GMT
भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 11 साल की एक मासूम बच्ची का शव फांसी पर लटका हुआ बरामद हुआ।
पुलिस बच्ची द्वारा आत्महत्या किए जाने या अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मौ थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय फखोजिया कॉलोनी निवासी सत्यनाारायण जाटव की बडी बेटी संजना (11) का शव कल फांसी पर लटका मिला।
उन्होंने बताया कि कल दंपति खेतों पर काम करने के लिए गए थे। इस दौरान घर पर संजना और उसकी छोटी बहन दया थीं। दोपहर में दया भी खेलने के लिए बाहर निकल गई। शाम करीब 4 बजे वह घर आई तो देखा कि उसकी बहन का शव दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ है।
परिजन ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मौ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।