गोरखपुर जेल में कैदियों ने डिप्टी जेलर को पीटा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जेल में अपने साथी कैदियों की पिटाई से नाराज कैदियों ने आज शुक्रवार को जम कर हंगामा किया और डिप्टी जेलर समेत कुछ बंदी रक्षकों को बुरी तरह पीट दिया।
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जेल में अपने साथी कैदियों की पिटाई से नाराज कैदियों ने आज शुक्रवार को जम कर हंगामा किया और डिप्टी जेलर समेत कुछ बंदी रक्षकों को बुरी तरह पीट दिया।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेल में मौजूद हैं । पुलिस ने यहां कहा कि डिप्टी जेलर प्रभा कांत पांडेय तीन बंदी रक्षकों के साथ आज सुबह बैरक में आये । पहले से नाराज कैदियों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे । जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सभी को छुड़ाया और जेल के अस्पताल ले गये ।
गुरूवार को अदालत ले जाते समय कैदियों ने वाहन में हंगामा किया था । कैदियों के हंगामें पर एक पुलिस अधिकारी ने कुछ कैदियों की पिटाई कर दी थी जिसे कैदी गुस्से में थे ।
जेल पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है । पुलिस ने हालात को अब काबू में बताया है ।