कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा पुलिस ने एक कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-12 13:10 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा पुलिस ने एक कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक हजार रुपयों के इनामी राजपाल परिहार को अमोला थाना क्षेत्र के कोडर गांव से एक सूचना के आधार पर कल गिरफ्तार किया गया। उसने लगभग तीन माह पहले सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस घटना के बाद से वह गायब हो गया था।