औद्योगिक विकास दर घट कर 5.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान

वर्ष 2016-17 में औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि दर के कम होकर 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2015-16 में यह वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत थी।;

Update: 2017-01-31 13:45 GMT

नयी दिल्ली। वर्ष 2016-17 में औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि दर के कम होकर 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2015-16 में यह वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत थी।  केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2017 में कहा गया है कि वर्ष 2016-17 की अप्रैल-नवम्‍बर की अवधि में औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में 0.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। 

इसमें कहा गया है कि आठ बुनियादी ढाँचागत सहायक उद्योगों कोयला, कच्‍चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्‍पाद, उर्वरक, इस्‍पात, सीमेंट और बिजली उद्योगों ने वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-नवम्‍बर की अवधि में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह दर 2.5 प्रतिशत थी।

अप्रैल-नवम्‍बर 2017 के दौरान रिफाइनरी उत्‍पादों, उर्वरकों, इस्‍पात, बिजली और सीमेंट के उत्‍पादन में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कच्‍चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन गिर गया है। कोयले की उत्‍पादन वृद्धि दर में इसी अवधि के दौरान गिरावट का रुख देखा गया। 

Tags:    

Similar News