इंदौर-नागपुर बस पलटी, ड्राइवर की मृत्यु
मध्यप्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही एक बस के आज बैतूल जिले में पलटने से बस चालक की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 16:43 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही एक बस के आज बैतूल जिले में पलटने से बस चालक की मृत्यु हो गई।
आज सुबह हुए इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हैं।
पुलिस ने कहा कि बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे 47 पर हनोतिया गांव के पास आज सुबह एक निजी यात्री बस पलट गई। इंदौर की इस निजी बस को चालक विशाल वाहने नागपुर ले जा रहा था।
बैतूल के पास दनोरा गांव में उसने दूसरे ड्राइवर नागपुर निवासी मोहम्मद सय्यद को बस चलाने के लिए दी और स्वयं पीछे जाकर सो गया।
बस दनोरा से तीन किमी की दूरी तय कर पाई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। चालक मोहम्मद सय्यद ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। सात यात्रियों को अधिक चोट आने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।