इंदौर: शराब कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर आयकर सर्वे

 मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के एक शराब कारोबारी के दस से अधिक ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई की।;

Update: 2017-11-14 13:46 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के एक शराब कारोबारी के दस से अधिक ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई की।

आयकर सूत्रों ने बताया अलसुबह दो दर्जन से अधिक इंदौर और भोपाल के आयकर अधिकारी कर्मचारियों के दल ने एक साथ सर्वे की कार्रवाई की।

इस दौरान आयकर अधिकारी इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, रायपुर (छत्तीसगढ़) स्थित शराब निर्माता के ठिकानों पर मिले विभिन्न दस्तावेजों को खंगाल रहें हैं।

आयकर सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई आगामी तीन से चार दिनों तक चलने का अनुमान है। जाँच कार्रवाई पूरी होने के पश्चात कर अपवंचन की राशि की गणना की जाएगी। फिलहाल कार्रवाई कर रहें आयकर अधिकारी इस संबंध में अधिक जानकारी सांझा करने से बच रहें हैं।

Tags:    

Similar News