इंडोनेशिया: अगुंग ज्वालामुखी से 2 किलोमीटर ऊंचाई तक निकली राख

 इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित अगुंग ज्वालामुखी से शुक्रवार को राख का गुब्बार निकला, जो ज्वालामुखी के मुख से दो किलोमीटर ऊपर तक गया;

Update: 2017-12-08 16:16 GMT

जकार्ता।  इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित अगुंग ज्वालामुखी से शुक्रवार को राख का गुब्बार निकला, जो ज्वालामुखी के मुख से दो किलोमीटर ऊपर तक गया।

इंडोनेशियाई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) के सूचना निदेशक सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा कि ज्वालामुखी में शुक्रवार सुबह स्फोट हुआ और उसके मुख से निकले राख के बादल पश्चिम दिशा की ओर गए। 

नुग्रोहो ने कहा कि सतर्कता स्तर नारंगी (अधिकतम चेतावनी के लिए उपयोग होने वाले लाल से एक स्तर कम) पर बना हुआ है और राख से बाली के पूर्वी तट से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोम्बोक द्वीप का हवाईअड्डा किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा।

Full View

Tags:    

Similar News